छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल – कृष्ण भजन
“छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल” बाल गोपाल की लीलाओं को दर्शाता बहुत ही मीठा भजन है। इसका प्रत्येक शब्द हृदय में भक्ति का प्रवाह पैदा कर देता है। वृंदावन, गोकुल आदि पवित्र ब्रज धाम के स्थानों पर भगवान श्री कृष्ण की बाल-लीलाएँ अन्तन्त मनोहारी हैं। इन लीलाओं का स्मरण मात्र सभी पापों को नष्ट करने में सक्षम है। इस लोक में भगवद्भक्ति से बढ़कर अन्य कोई वस्तु नहीं है। इस सुंदर भजन के माध्यम से श्याम-सुंदर की लीलाओं को याद करने से यह भक्ति-रस सहज ही प्राप्त हो जाता है इसमें संशय नहीं है। पढ़ें इस अद्भुत भजन “छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल” के बोल (Chhoti Chhoti Gaiya Chhote Chhote Gwal lyrics)–
“छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल” भजन
छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मदन गोपाल।
छोटी छोटी गईया..
आगे आगे गईया पीछे पीछे ग्वाल,
बीच में मेरो मदन गोपाल।
छोटी छोटी गईया..
कारी कारी गईया गोरे गोरे ग्वाल,
श्याम वरण मेरो मदन गोपाल।
छोटी छोटी गईया..
घास खाए गईया दूध पीवे ग्वाल,
माखन खावे मेरो मदन गोपाल।
छोटी छोटी गईया..
छोटी छोटी लकुटी छोले छोटे हाथ,
बंसी बजावे मेरो मदन गोपाल।
छोटी छोटी गईया..
छोटी छोटी सखियाँ मधुबन बाग,
रास राचावे मेरो मदन गोपाल।
छोटी छोटी गईया..
छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मदन गोपाल।
विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह मधुर भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में–
Read Chhoti Chhoti Gaiya Chhote Chhote Gwal
choṭī choṭī gaīyā choṭe choṭe gvāla,
choṭo so mero madana gopāla।
choṭī choṭī gaīyā..
āge āge gaīyā pīche pīche gvāla,
bīca meṃ mero madana gopāla।
choṭī choṭī gaīyā..
kārī kārī gaīyā gore gore gvāla,
śyāma varaṇa mero madana gopāla।
choṭī choṭī gaīyā..
ghāsa khāe gaīyā dūdha pīve gvāla,
mākhana khāve mero madana gopāla।
choṭī choṭī gaīyā..
choṭī choṭī lakuṭī chole choṭe hātha,
baṃsī bajāve mero madana gopāla।
choṭī choṭī gaīyā..
choṭī choṭī sakhiyā~ madhubana bāga,
rāsa rācāve mero madana gopāla।
choṭī choṭī gaīyā..
choṭī choṭī gaīyā choṭe choṭe gvāla,
choṭo so mero madana gopāla।
यह भी पढ़ें
● कृष्ण अमृतवाणी ● गर्भ गीता ● संतान गोपाल स्तोत्र ● दामोदर स्तोत्र ● दामोदर अष्टकम ● संतान गोपाल मंत्र ● जन्माष्टमी पूजा और विधि ● लड्डू गोपाल की आरती ● आरती कुंज बिहारी की ● कृष्ण भगवान की आरती ● गिरिराज की आरती ● गोपाल चालीसा ● कृष्ण चालीसा ● राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ● श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा श्याम ● बजाओ राधा नाम की ताली ● अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो ● श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम ● किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए ● कृष्ण है विस्तार यदि तो ● गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो ● मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है ● मेरे बांके बिहारी लाल ● ओ कान्हा अब तो मुरली की ● भर दे रे श्याम झोली भरदे ● मैं हूं शरण में तेरी संसार के रचैया ● कृष्ण है विस्तार यदि तो ● श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं ● लल्ला की सुन के मैं आई ● नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ● मेरे कान्हा ● राधे किशोरी दया करो ● कृष्णा मनमोहना मोरे कान्हा मोरे कृष्णा ● मेरे कान्हा ● राधे किशोरी दया करो ● कृष्णा मनमोहना मोरे कान्हा मोरे कृष्णा