धर्म

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है – “Mera Aapki Kripa Se” Lyrics

“मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है” भजन भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है। इस संसार में सब कुछ स्वयं भगवान घनश्याम ही करते हैं, हम सब तो निमित्त-मात्र हैं। प्रत्येक व्यक्ति कान्हा की बंसी की तरह है जिसमें जीवन की स्वर-लहरियाँ कान्हा ही भरते हैं। जो स्वयं को कर्ता और भोक्ता समझने लगता है वह सुख-दुःख के झंझावतों में फँस जाता है। अतः आवश्यकता है तो कर्तृत्व व भोक्तृत्व की भावना को त्यागकर यह समझने की कि हम तो माध्यम हैं। कार्य स्वयं प्रभु कर रहे हैं। गीता में भगवान महारथी अर्जुन को भी यही शिक्षा देते हैं। यही भाव है इस सुंदर भजन का भी। पढ़ें इस मनोहारी भजन के भक्तिपूर्ण बोल– 

“मेरा आपकी कृपा से” भजन

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है॥

पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है।
बिन मांगे हे कन्हैया हर चीज मिल रही है॥

अब क्या बताऊँ मोहन आराम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है॥

मेरी जिंदगी में तुम हो किस बात की कमी है।
मुझे और अब किसी की परवाह भी नहीं है॥

तेरी बदौलतों से सब काम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है॥

दुनिया में होंगे लाखों तेरे जैसा कौन होगा।
तुझ जैसा बंदा परवर भला ऐसा कौन होगा॥

अरे थामा है तेरा दामन आराम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है॥

करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह मधुर भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में–

Read “Mera Aapki Kripa Se” Lyrics


merā āpakī kṛpā se saba kāma ho rahā hai।
karate ho tuma kanhaiyā merā nāma ho rahā hai॥

patavāra ke binā hī merī nāva cala rahī hai।
bina māṃge he kanhaiyā hara cīja mila rahī hai॥

aba kyā batāū~ mohana ārāma ho rahā hai।
merā āpakī kṛpā se saba kāma ho rahā hai॥

merī jiṃdagī meṃ tuma ho kisa bāta kī kamī hai।
mujhe aura aba kisī kī paravāha bhī nahīṃ hai॥

terī badaulatoṃ se saba kāma ho rahā hai।
merā āpakī kṛpā se saba kāma ho rahā hai॥

duniyā meṃ hoṃge lākhoṃ tere jaisā kauna hogā।
tujha jaisā baṃdā paravara bhalā aisā kauna hogā॥

are thāmā hai terā dāmana ārāma ho rahā hai।
merā āpakī kṛpā se saba kāma ho rahā hai॥

karate ho tuma kanhaiyā merā nāma ho rahā hai।
merā āpakī kṛpā se saba kāma ho rahā hai॥

यह भी पढ़ें

प्रेम मंदिर, वृंदावनबालकृष्ण की आरतीदामोदर स्तोत्रदामोदर अष्टकमसंतान गोपाल स्तोत्रसंतान गोपाल मंत्रजन्माष्टमी पूजा और विधिलड्डू गोपाल की आरतीगिरिराज की आरतीगोपाल चालीसाकृष्ण चालीसाराधे राधे जपो चले आएंगे बिहारीश्याम तेरी बंसी पुकारे राधा श्यामबजाओ राधा नाम की तालीअरे द्वारपालों कन्हैया से कह दोश्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाएछोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वालगोविंद बोलो हरि गोपाल बोलोमेरे बांके बिहारी लालओ कान्हा अब तो मुरली कीभर दे रे श्याम झोली भरदेमैं हूं शरण में तेरी संसार के रचैयाकन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगेश्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारीकृष्ण है विस्तार यदि तोराधा कृपा कटाक्ष स्तोत्रकृष्ण भगवान की आरतीसजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैंलल्ला की सुन के मैं आईनंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल कीमेरे कान्हाराधे किशोरी दया करोकृष्णा मनमोहना मोरे कान्हा मोरे कृष्णा

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!